कचहरी में अधिवक्ताओं ने अबीर गुलाल और हास्य कवि सम्मेलन के बीच खेली होली
वाराणसी। सिविल कोर्ट में परिसर में अबीर गुलाल और हास्य कवि सम्मेलन के बीच होली मिलन समारोह सेंट्रल और बनारस बार एसोसिएशन की तरफ से आयोजित किया गया। कवि शबीना अदीब, प्रीति पाण्डेय के अलावा राधेश्याम भारतीय,डॉ प्रशांत सिंगग,राधेश्याम की कविताओं ने अधिवक्ताओ,न्यायिक अधिवक्ताओ को झूमने पर मजबूर कर दिया,कवि सम्मेलन का सन्चालन हास्य कवि दमदार बनारसी ने किया।कार्यक्रम में जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश,बार काउंसिल ऑफ इंडिया के को चेयरमैन श्री नाथ त्रिपाठी,यूपी बार कौंसिल सदस्य हरिशंकर सिंह,बनारस बार अध्यक्ष धीरेंद्र नाथ शर्मा महामन्त्री रत्नेश्वर पाण्डेय सेंट्रल बार अध्यक्ष मोहन यादव व महामन्त्री अश्वनी रॉय के अलावा काफी संख्या में अधिवक्ता आनन्द के गोते लगाते रहे,समारोह में एक दूसरे को गुलाल लगाकर और ठंडई लेकर जश्न मनाया जाएगा।
“ब्रेकिंग न्यूज़” वाराणसी