Friday, August 29, 2025

बुधवार को सोन नदी में डुबे बालक का शव उतराया मिला, मचा कोहराम

बुधवार को सोन नदी में डुबे बालक का शव उतराया मिला, मचा कोहराम

राबर्ट्सगंज (सोनभद्र)

जिले के चोपन थाना क्षेत्र के करगरा ग्राम सभा में स्थित सोन नदी में बुधवार की दोपहर स्नान करने गया बालक गहरे पानी मे चला गया था जहां डूब गया था गोताखोरों द्वारा पुलिस ने बच्चे को खोजने का काफी प्रयास किया परंतु सफलता नहीं मिली थी। गुरूवार की सुबह स्नान करने गए ग्रामीणों ने देखा कि बुधवार को जिस बालक की तलाश हो रही थी। उसी बालक की शव सोननदी उतराया हुआ है। इसकी सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ी।

घटना की जानकारी जब परिजनो को हुआ तो वे भी रोते बिलखते मौके पर जा पहुंचे। इसके बाद चोपन पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मृतक बालक के शव को पंचनामा कर अपने कब्जे मे लेकर अंत परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। बताते चले की बुधवार की दोपहर करगरा निवासी छोटे लाल केवट का 13 वर्षीय पुत्र राकेश करगरा स्थित सोननदी में नहाने गया था।इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया था। जिसकी वजह से वह डूब गया था। यह देख लोगो ने फौरन चोपन पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस भी बिना समय गवाएं घटना स्थल पर पहुंच कर गोताखोरो को लेकर घटना स्थल के आस पास सोन नदी मे काफी खोजबीन किया गया परंतु डूबे हुए बालक का कोई अता पता नही चल सका था। अंत में वही हुआ जिसका ग्रामीणों ने अंदाजा लगाया था। गुरुवार की सुबह डुबे बालक का शव सोन नदी में उतराया मिला।

Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir