गायत्री परिवार ने वितरित किया रंग,गुलाल,वस्त्र व खाद्यान्न सामग्री।
सोनभद्र!
आगामी होली पर्व के मद्देनजर गुरुवार को ओबरा नगर से सुदूर रेणुका पार के प्राथमिक विद्यालय आकाशपानी पर अखिल विश्व गायत्री परिवार नगर इकाई ओबरा के पदाधिकारियों व समाजसेवीयो द्वारा वहाँ जाकर लगभग 300 रहवासियों को खाद्यान्न सामग्री,साड़ी,पिचकारी,रंग गुलाल एवं स्वच्छता का संदेश दे साबुन भी वितरित किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कर रहें गायत्री परिवार ओबरा के मुख्य ट्रस्टी मनमोहन शुक्ला ने कहा कि सदैव की भांति इस वर्ष भी यह संस्था होली के पर्व पर रहवासियों को रंग, गुलाल,पिचकारी साड़ी व खाद्यान्न सामग्री का वितरण अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पूरा कर रही है ताकि यहाँ के रहवासी भी होली पर्व पर खुशियां बांटते हुए हर्षोल्लास से यह पर्व मना सकेंगे।साथ ही श्री शुक्ला ने कहा कि समय समय पर पुनः यह संस्था सहयोग के लिए तत्पर रहेगी।कार्यक्रम के सफलता हेतु डॉ आर के गुप्ता,सुशील कुमार राय,लीलावती सिंह,रमेश वैश्य,जल पुरुष रमेश सिंह यादव,जेपी केसरी,ताड़केश्वर केसरी,प्रभात केसरी,अनामिका गिरि, अनामिका चटर्जी हरीश अग्रहरि,अभिषेक पाण्डेय,देवेंद्र मेहतो,एसपी तनेजा,पंकज ठाकुर,प्रतिमा सिंह,नरेश गुप्ता,अरुण शर्मा,
ई एस एन मिश्रा,आरसी मौर्या,ऋचा पटेल,दीपक राय,संजीव अग्रवाल,भानू मिश्रा,सोना देवी का सहयोग प्राप्त हुआ।