Friday, August 29, 2025

जैपुरिया स्कूल में छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित।

जैपुरिया स्कूल में छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित।

चन्दौली ब्यूरो/दुल्हीपुर जैपुरिया पड़ाव में बच्चों के सम्मान से उत्साहित अभिभावकों ने मनाई होली

होली पर्व से पूर्व विद्यालय के आखिरी शैक्षणिक दिवस को सेठ.एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स में विशिष्ट प्रार्थना सभा के अंतर्गत बच्चों को शैक्षिक उपलब्धि हेतु सम्मानित किया गया |

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारियों के स्वागत के साथ किया गया I इस अवसर पर कक्षा दसवीं के उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने सत्र 2021 -2022 के प्रथम सत्र की बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत अंक लाकर अपने माता-पिता एवं विद्यालय को गौरवांवित किया जिनके नाम इस प्रकार हैं : आदर्श तिवारी, इरफ़ान जावेद खान, प्रांशु शर्मा, नंदनी सिंह, उर्वी गुप्ता एवं वैभवी पांडेय | सम्मान प्राप्त बच्चों का उत्साह उस क्षण ऐसा था मानों आसमान की बुलंदियों को छु लेना चाहते थे I

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार बजाज जी ने समस्त विद्यार्थियों को अपने आशीर्वचनों से अभिसिंचित करते हुए कहा की कठोर परिश्रम कभी विफल नहीं होता I ‘ उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली होता है I साथ-साथ उन्होंने यह भी बताया की आगामी सत्र में विद्यालय में किसी भी प्रकार की शुल्क वृद्धि नहीं की जाएगी एवं यह भी घोषणा किया की संपूर्ण कैंपस जो पहले से ही सी.सी.टी.वी. की निगरानी में था अब कैमरे के साथ-साथ माइक की भी व्यवस्था है जिससे समस्त छात्रों की गतिविधियों पर कढ़ी नजर रखी जा सकेगी I साथ ही साथ साइकोमेट्रिक टेस्ट एवं कैरीयर काउंसलिंग के अनवरत सेशन भी श्रेष्ठ संस्थानों के स्पीकर्स द्वारा लिए जाएँगे I इसके अतिरिक्त भी विद्यालय के आगामी सत्र में बहुत सी नवीन गतिविधियों का समावेश होगा I विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आशीष सक्सेना जी ने बच्चों को प्रेरणास्पद विचारों द्वारा कृतार्थ किया तो वहीँ विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका मुखर्जी ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की अपने लक्ष्य पर हर क्षण अपना ध्यान बनाए रखिये और जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त न कर लें ,रुकिए मत ,सफलता अवश्य आपके कदमों में होगी I उप प्रधानाचार्या ने बच्चों को यह भी बताया कि अग्रिम सत्र में आई.आई.टी., जे.ई.ई. एवं नीट के बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु विद्यालय ने शहर के श्रेष्ठतम संस्थानों के साथ संधि किया है , जिससे बच्चों कम से कम शुल्क में तैयारी करने का सुअवसर प्राप्त हो |

विद्यालय की छात्रा वेदांगी श्रीवास्तव अपने स्कूल की सुखद स्मृतियों को सभी के साथ साझा किया | उक्त अवसर पर उपस्थित अभिभावकों ने अत्यंत उत्साह के साथ हर पल उनके साथ खड़े विद्यालय प्रबन्धन के साथ एक दुसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं I

इस अवसर पर विद्यालय के चयरमैन श्री दीपक बजाज जी प्रबंध निदेशक श्री मनोज बजाज जी, निदेशक श्री श्यामसुंदर बजाज जी , निदेशिका श्रीमती मंजू बुधिया जी, प्रधानाचार्य श्री आशीष सक्सेना जी, उप प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका मुखर्जी एवं समस्त शिक्षक वृद एवं विद्यार्थी समूह की उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सोफिया समीर ने किया |

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir