Friday, August 29, 2025

साइबर सेल के शिकार 09 व्यक्तियों के बैंक खातो से धोखाधड़ी कर निकाले गए लाखों रुपयों को शिकायतकर्ताओं के बैंक खातों में कराया वापस

साइबर सेल के शिकार 09 व्यक्तियों के बैंक खातो से धोखाधड़ी कर निकाले गए लाखों रुपयों को शिकायतकर्ताओं के बैंक खातों में कराया वापस

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

जिले में साइबर सेल के ठगी के शिकार लोगों में शिकायतकर्ता प्रभाकर सिंह निवासी- बरकरा पोखरा थाना रॉबर्ट्संगज के खाते मे कुल- 19,999 रु0, शिकायतकर्ता गोविन्द चौहान निवासी- खलियारी रोड पन्नूगंज, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र के खाते में कुल 30,000 रु0, शिकायतकर्ता निधि मौर्या निवासी- मधुपुर थाना- रॉबर्ट्सगंज के खाते में कुल 99,000रु0, शिकायतकर्ता अखिलेश कुमार निवासी- अनपरा थाना अनपरा के खाते में कुल 1,00,000 रु0, शिकायतकर्ता अंकित दत्त पाठक निवासी- करगरा थाना- चोपन के खाते में कुल 40,000 रु0 शिकायतकर्ता जितिवाहन निवासी- करगरा थाना चोपन के खाते में कुल 14,910 रु0 शिकायतकर्ता अनुज कुमार निवासी- हथवानी, थाना हाथीनाला के खाते में कुल 2,030 रु0 शिकायतकर्ता आरती निवासी- रायपुर थाना रायपुर के खाते में कुल 7,840 रु0 तथा शिकायतकर्ता कमल नारायण निवासी- सिविल लाइन रोड रॉबर्ट्सगंज थाना रॉबर्ट्सगंज के खाते में कुल 12,825 रु0 पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशानुसार साइबर सेल की टीम, प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक संजीव कुमार यादव, का0 अभिषेक तिवारी, का0 शैलेन्द्र कुमार तथा का0 जितेन्द्र कुमार द्वारा आवेदकों के दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आईपो-पे, जहुदो टेक्नोजॉली, ईनशोलुसन कम्पनी से सम्पर्क कर कुल 09 शिकायतकर्ताओं के खातों में कुल 3,26,604 रुपये वापस कराया गया ।

शिकायतकर्ताओं के रुपये वापस होने पर शिकायतकर्ताओं द्वारा पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir