*बार काउंसिल आफ उ प्र के आह्वान पर बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकरअधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन* सोनभद्र 14 अगस्त 2023 बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था और अधिवक्ताओं की आए दिन हो रही हत्या व प्रताड़ना को लेकर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र द्वारा कचहरी परिसर में चक्रमण कर अध्यक्ष रामचंद्र सिंह एडवोकेट महामंत्री विमल प्रसाद सिंह एड व पूर्व उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया ! डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष रामचंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि सुल्तानपुर के अधिवक्ता श्री आजाद अहमद व जमालपुर अलीगढ़ के अधिवक्ता श्री अब्दुल मुरीश की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई तथा जौनपुर व प्रतापगढ़ के अधिवक्ताओं के साथ उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों की तत्काल गिरफ्तारी व उनके विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई किया जाए ! डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री विमल प्रसाद सिंह एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन किया कि अधिवक्ताओं पर हो रहे व्यक्तियों पर तुरंत कार्रवाई किया जाए विरोध प्रदर्शन करने वालों में एड पवन कुमार सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट, अशोक कनौजिया एडवोकेट, कामता यादव एडवोकेट, टिटू प्रसाद गुप्ता एडवोकेट, सुरेश सिंह कुशवाहा एडवोकेट, अरुण कुमार सिंघल एडवोकेट, अनूप शुक्ला एडवोकेट अधिवक्ता गण थे !