* *चिरईगांव*। विकास खण्ड के ग्रामपंचायत खानपुर में सोमवार की दोपहर में शार्टसर्किट से गेहूँ के खेत में आग लग गयी।जब तक ग्रामीणों आग पर काबू पाते तब तक एक बीघा गेंहूँ की फसल जलकर राख हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खानपुर निवासी पूर्व ग्रामप्रधान बलवंत पटेल के खेत बिजली का तार गया हुआ है।दोपहर में अचानक बिजली के तार से चिंगारी निकली और गेंहूँ की फसल को अपने चपेट में ले लिया।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते जब तक एक बीघा गेंहूँ की फसल जलकर राख हो गयी।ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया।