*ईशा हॉस्पिटल अपने मरीजों को एक छत के नीचे अनेक सुविधाएं उपलब्ध करा रहे जिलाधिकारी*
ब्यूरो- नीरज कुमार जौनपुर
जौनपुर नगर क्षेत्र के ईशा हॉस्पिटल में निजी क्षेत्र का प्रथम ऑक्सीजन प्लांट 250 लीटर प्रति मिनट अर्थात 50 जम्बो सिलेंडर के क्षमता वाले प्लांट का शुभारंभ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ईशा हॉस्पिटल अपने मरीजों की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए एक छत के नीचे अनेक सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है, जिसमें एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में यह ऑक्सीजन प्लांट साबित होगा।
यहां प्लांट लग जाने से अनेक मरीजों की जान बचाई जा सकती है। इस नेक पहल के लिए मैं डॉक्टर रजनीश श्रीवास्तव सहित समस्त ईशा हॉस्पिटल परिवार को बधाई व शुभकामनाएं प्रदान करता हूं। डॉ स्मिता श्रीवास्तव ने कहा कि ईशा हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना में सभी प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग और मार्गदर्शन मिला।
यह प्लांट जनपद के लिए मील का पत्थर साबित होगा तथा मरीजों को समय पर उसका समुचित लाभ मिल सकेगा। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए डॉ रजनीश श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से बहुत से मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी,
इसको देखते हुए ईशा हॉस्पिटल में सर्वप्रथम ऑक्सीजन की समुचित उपलब्धता हेतु जिला प्रशासन से अनुमति मांगी जिसके लिए जिला प्रशासन ने सहयोगात्मक रुख अपनाया और उसी के परिणाम स्वरूप आज यह ऑक्सीजन लोकप्रिय जिलाधिकारी के कर कमलों द्वारा जनता की सेवा के लिए शुरू किया गया,
इसके लिए मैं जिलाधिकारी का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं। उक्त अवसर पर बड़ोदरा यूपी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक शैलेंद्र सिंह, वाजिदपुर तिराहा स्थित बैंक के शाखा प्रबंधक शरतचंद्र, डॉक्टर मनमोहन सिंह, डॉक्टर एम एम अब्बास,
डॉ राहुल श्रीवास्तव, मोहम्मद अरशद एवं हॉस्पिटल के प्रबंधक विरेंद्र प्रताप सिंह, निर्मल श्रीवास्तव, विनय कुमार सिंह, आमिर सोहेल खान, अंकित श्रीवास्तव, सर्वेश सिंह सहित अस्पताल के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।