Saturday, August 30, 2025

सोनभद्र मजदूर को मजदूरी मागना पड़ा महंगा

अनपरा/सोनभद्र- अनपरा कोतवाली अंतर्गत डिबुलगंज निवासी मजदूर व्यक्ति द्वारा करीब एक सप्ताह से चक्कर काट बकाया मजदूरी मांगना गुरुवार को पड़ा भारी दबंगो ने कर दी लाठी डंडों से कर दी पिटाई ! वृद्ध पीड़ित राजमिस्त्री जहूर खान पुत्र स्व.फर्जन खान उम्र 60 वर्ष निवासी वार्ड नं-12 डिबुलगंज ने लिखित तहरीर मे बताया की मुमताज खान पुत्र हनीफ खान निवासी डिबुलगंज रामलीला मैदान द्वारा उक्त स्थान के विवादित भूमि पर कराए गए निर्माण कार्य का बकाया पैसा गुरुवार को मांगने के दौरान कहा सुनी होने पर मुमताज़ खान और बेटे महताब खान व अलताफ खान द्वारा पैसे देने की बजाय गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से पिटाई करना शुरु कर दिया ! तभी मौजुद लोगो द्वारा बीच बचाव के दौरान मौका पाकर अपनी जान बचाकर भाग निकला जिसके बाद पीड़ित ने स्थानीय अनपरा पुलिस को लिखित तहरीर देकर बकाया पैसे की भुगतान कराने के साथ ही इन मनबढ़ सरहंग व दबंग किस्म के व्यक्तियों पर उचित कार्रवाई कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है वही लोगों द्वारा चर्चाओं की माने तो पिटाई करने वाले लोग पैसे के दम पर खुद को पावर फूल और दबंग समझकर किसी ना किसी वाद विवाद के घेरे में उलझा हुआ रहता है जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है !

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir