म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र का तेलजर सर्वश्रेष्ठ परिषदीय विद्यालय ।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र के सिंदूर ग्राम पंचायत में संचालित सर्वश्रेठ कम्पोजिट विद्यालय तेलजर बच्चों तथा अभिभावकों के लिए मिशाल बन गया है। परिषदीय विद्यालय तेलजर में बच्चों की कक्षा एक से आठ तक कुल संख्या 272 है।स्कूल में प्रधानाध्यापक शम्भूनाथ के अलावा शिक्षक आशीष कुमार तिवारी,राजीव कुमार सिंह, भुनेश्वर प्रसाद बैश्य बच्चों को नई नई तकनीक से शिक्षा देकर सभी को निडर एवं पढ़ाकू बना दीए है।
शम्भूनाथ को 2018 में सोन शिक्षा रत्न 2018 में ही तत्कालीन जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह से सम्मानित होने का गौरव मिला इसके बाद 2018 में ही तत्कालीन दुद्धि विधायक हरिराम चेरो और वाराणसी के आयुक्त दीपक अग्रवाल से भी सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ।इतना ही नहीं म्योरपुर ब्लाक में 2018 – 2019 में शिक्षा के क्षेत्र में दो बार सर्वक्षेष्ठ शिक्षक होने के कारण टीएलएम पुरस्कार से नवाज़ा गया। शम्भूनाथ का कारवां यही नही रुका विद्यालय के प्रति समर्पण भाव और शिक्षा के प्रति लगन मेहनत और उत्साह को देखते हुए 2021 में तत्कालीन बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चंद द्विवेदी से भी अंगवस्त्र और सम्मान पत्र प्राप्त हुआ है। विद्यालय में ग्राम पंचायत सिंदूर ,क्षेत्र पंचायत म्योरपुर तथा जनपद सोनभद्र के अलावा भारत का अलग अलग दीवारों पर मानचित्र ,लाइब्रेरी,स्वच्छता का प्रतीक चित्र, संचारी रोग से बचाव, स्कूल चलों अभियान ,अग्नि मिसाइल, संसद भवन , घड़ी साफ सफाई स्लोगन आदि जैसे नई शिक्षा नीति के अनुसार अनेक प्रकार के दीवारों पर बने अमिट चित्र के जरिये शिक्षा का माध्यम बना कर टीचर ज्ञान देते है। शम्भूनाथ कहते हैं कि तेलजर कम्पोजिट विद्यालय की पढ़ाई और टीचरों का बच्चो के प्रति अपनापन से प्रभावित होकर गाँव के शतप्रतिशत बच्चो की उपस्थिति विद्यालय में रहती है।