घोरावल सीएचसी अधीक्षक को जान से मारने की धमकी.
करमा( बी एन यादव)
घोरावल कोतवाली और सीएमओ को दिया गया शिकायती पत्र. घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर मुन्ना प्रसाद को घोरावल घोरावल सीएचसी में कार्यरत स्टाफ नर्स के कथित दामाद द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।प्राप्त सूचना के अनुसार सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मुन्ना प्रसाद को 2 अप्रैल की रात्रि 10:30 बजे कथित इंस्पेक्टर दीपक कुमार द्वारा स्टाफ नर्स को कोविड-19 ड्यूटी से हटाने तथा ना हटाने पर उनको और उनके परिवार को गोली मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में अधीक्षक डॉक्टर मुन्ना प्रसाद ने मामले की पुस्टि करते हुए जिलाधिकारी सोनभद्र एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र तथा घोरावल कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की शिकायती पत्र दिए जाने की जानकारी दी इस संबंध में डॉक्टर मुन्ना प्रसाद ने बताया कि सी एच सी घोरावल में स्टाफ नर्स के रूप में माधुरी सिंह कार्यरत है उनकी ड्यूटी कोविड-19 के लिए जिला द्वारा लगाई गई है इस संबंध में 2 अप्रैल की रात्रि 10:30 बजे दो बार कथित इंस्पेक्टर द्वारा मोबाइल से फोन धमकी दी गई जिससे डॉक्टर मुन्ना प्रसाद एवं उनका परिवार सदमे में है.कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने मामले की जांच किये जाने की पुष्टि की।