Friday, August 29, 2025

अगर आप भी है Varanasi के तो हो जाइए सावधान

सावधान:-कचहरी, नदेसर समेत शहर के तमाम इलाकों में एक गिरोह सक्रिय है जो लोगों को पौधा बेचने के नाम पर सरेआम लूट रहा है। यह लोग सुगंधित फूलों का पौधा बताकर सीधे सादे लोगों को बेच रहे हैं। बेचने वालों में महिलाओं, बच्चों समेत मराठी लग रहे तमाम संदिग्ध लोग हैं जो साधारण जलकुंभी को उखाड़ कर ₹100 में चार के हिसाब से बेच रहे। बता दें कि बहुत सलीके से उस जलकुंभी के ऊपरी भाग को काटकर ऊपर से नीला पीला, हरा, बैगनी रंग लगा देते है। यह ठग एक फूलों की तस्वीर दिखा कर लोगों को आसानी से ठग ले रहे। यह ठगनेका सिलसिला बीते एक माह से चल रहा, वह भी कमिश्नर आवास के सामने और ऐसी जगहों पर जहां से रोज अधिकारी गुजरते रहते हैं। शिकायत के बावजूद आखिर पुलिस इनका कोई जांच क्यों नहीं कर रही यह बड़ा सवाल है?बहर हाल इस तरह के हरकतों से सबको सावधान रहने की जरूरत है। डॉक्टर लोकनाथ पांडेय।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir