Friday, August 29, 2025

सोनभद्र के खिलाड़ियों में छुपा है प्रतिभा का भण्डार-सौरभ कान्त पति तिवारी

सोनभद्र के खिलाड़ियों में छुपा है प्रतिभा का भण्डार-सौरभ कान्त पति तिवारी

युवा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गौरही गांव के खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित

 

युवा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी ने करमा ब्लॉक के गौरही ग्राम पंचायत के खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें खेल के प्रति प्रोत्साहित किया।श्री तिवारी ने बॉलीवाल खेल रहे खिलाड़ियों से मुलाकात की और खेल-कूद में आ रही दिक्कतों को जाना।उन्होंने कहा कि हमारे जनपद में प्रतिभा का भंडार छुपा है,लेकिन उचित अवसर एंव उचित व्यवस्था न मिल पाने के कारण उनकी प्रतिभा दम तोड़ दे रही है।युवा भारत के प्रदेश महासचिव एंव मिर्जापुर,सोनभद्र के प्रभारी मनोज कुमार दीक्षित ने कहा कि हमारे संगठन का प्रयास है कि हम युवाओं को उचित अवसर प्रदान कराएं,इसके लिए हम गांव-गांव जाकर युवा खिलाड़ियों से बात कर रहे है।उन्होंने कहा कि प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभा का हनन न होने पाए इसका प्रयास किया जा रहा है।श्री दीक्षित ने कहा कि युवा आदर्श सौरभ कान्त पति तिवारी ने युवाओं और खिलाड़ियों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है।वही ग्राम प्रधान प्रतिनधि कौशल मौर्या ने कहा कि हमारे गांव के खिलाड़ियों ने जनपद व प्रदेश स्तर पर नाम रोशन किया है।बस जरूरत है इनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने की।उन्होंने ग्राम पंचायत में आगमन के लिए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।उक्त अवसर पर युवा भारत के पदाधिकारी जय सिंह,राजेश सिंह,राजेश चौहान,शिव पूजन,अनिल मौर्य,राजाराम चौहान,दुर्देशी,विकास,श्यामसुंदर चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir