Friday, August 29, 2025

क्षेत्राधिकारी पिपरी के नेतृत्व में पुलिस चौकी रेनुसागर पर आगामी महावीरी, झांकी व जुलूस के संबंध में बैठक हुआ संपन्न

क्षेत्राधिकारी पिपरी के नेतृत्व में पुलिस चौकी रेनुसागर पर आगामी महावीरी, झांकी व जुलूस के संबंध में बैठक हुआ संपन्न

👉🏿 झांकी दिवस पर पहले ही रोड से हटा लें अपनी वाहन, अन्यथा होगी कारवाई,

अनपरा (सोनभद्र)

अनपरा कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी रेनूसागर क्षेत्र में आगामी 29 मार्च, मंगलवार को निकलने वाले अनपरा बाजार के दुर्गा मंदिर से हिंदुत्व के महाकुंभ महावीरी झंडा जुलूस को लेकर गुरुवार को रेनूसागर चौकी पर विभिन्न समुदाय एवं झांकी निकालने वाले टीम के साथ क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अनपरा श्रीकांत राय व चौकी प्रभारी रेनू सागर राजेश प्रताप सिंह के साथ सेंट्रल कमेटी के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता जैनेंद्र सोनी प्रमोद शुक्ला आदि ने निकलने वाले महावीरी शोभायात्रा पर अपने अपने विचार रखें ।साथ ही शोभा यात्रा के रूट में साफ – सफाई, सुरक्षा, पानी की व्यवस्था व स्वास्थ्य सेवाएं हेतु एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ी तथा अन्य सामग्री जो झांकी में उपलब्ध हो डीजे आदि पर अपने अपने जगहों के कमेटी के सदस्यों ने जानकारी दी। डिबुलगंज औड़ी ककरी, रेनू सागर, रेहटा व परासी आदि गांव के शोभायात्रा झांकी जुलूस सेंट्रल कमेटी में शामिल होकर निकलने वाले रूट व्यवस्था की जानकारी सभी ने ब्योरावार दिया।

क्षेत्राधिकारी ने अपने सभी मातहत पुलिसकर्मीयो को निर्देशित करते हुए कहा कि अगामी त्यौहार महावीरी झांकी झंडा जुलूस में रोड पर किसी भी तरह का वाहन न लगने पाये, किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, तत्काल उन पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें। बिजली, पानी, साफ-सफाई एवं अन्य तरह की समस्या लोगों को लेकर सभी ने भी विस्तार रूप से अवगत कराया। इस अवसर पर गोपाल प्रसाद गुप्ता, जैनेंद्र सोनी, कुंदन सिंह, कृष्णा सिंह, शहजाद अली, अमित सोनी, अयूब नायला, रोशन शर्मा, अशोक गुप्ता, प्रमोद शुक्ला, रवि जीत सिंह, रतनगुप्ता, सुधाकर यादब,राजेश गुप्ता,मंडल अध्यक्ष युबा मोर्चा ,अनपरा सुरेंद्र सिंह परिहारआदि अन्य भी लोग मौजूद रहे।

Up 18 news report by Chandra Mohan Shukla

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir