सफलता को जीवन का लक्ष्य मान कर चुनौतियाँ स्वीकार करनी चाहिए- डीएम
चन्दौली ब्यूरो/दुल्हीपुर, सनबीम स्कूल मुगलसराय में छात्रों की शैक्षिक उपलब्धियों पर आधारित त्रि-दिवसीय वार्षिक पुरस्कार वितरण ‘प्रोत्साहन’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ चन्दौली जिलाधिकारी संजीव सिंह एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के अंग्रेजी में प्रोफेसर डा.आरती निर्मल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
नर्सरी से कक्षा दो के छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया।
इस दौरान जिलाअधिकारी ने कहा कि प्रोत्साहन व्यक्ति के कार्य के प्रति लगन और उत्साह को बढाता है। सफलता को जीवन का लक्ष्य मान कर चुनौतियाँ स्वीकार करनी चाहिए। डा० आरती निर्मल ने अभिभावकों को छात्रों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनने एवं हैड, हार्ट, हैन्ड तीनों का दिनचर्या में समायोजन करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विद्यालय के सेक्रेटरी यदुराज कनूडिया, निदेशिका श्वेता कनूडिया, एचआर हेड श्रुति अग्रवाल, हेड मिस्ट्रेस वसुन्धरा ऋषि,संयोजिका ममता जायसवाल सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्राएं दिव्यांशी तथा अना अयूब ने किया।