गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग
( मधुपुर सोनभद्र अजय कुमार )
सोनभद्र जिले के करमा ब्लॉक
अंतर्गत मधुपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खेतों में पककर तैयार किसान की गेहूं की खड़ी फसल में भयंकर आग लग गई … आग इतनी भयंकर थी की मधुपुर निवासी रामनिवास पुत्र स्वo सियाराम का लगभग 2 बीघा खड़ी गेहूं की फसल देखते ही देखते जलकर राख हो गई …
आग की सूचना मिलते ही ग्रामीणों के पसीने छूट गए।
दोपहर के वक़्त अचानक आग लग गई। ग्रामीणों की मदद से काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि फसल में आग लगने से किसानो का भारी नुकसान हुआ है .
किसान रामनिवास द्वारा बताया गया कि आग बिजली के खंभे में सार्ट के वजह से गेहू की फ़सल में आग लगी है ।