अयोध्या में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:पेड़ से लटका मिला युवक का शव, जेब में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट:- अयोध्या नगर कोतवाली क्षेत्र के भाजपा कार्यालय के पास युवक (27) का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पास के पोस्टमार्टम हाउस में शव को रख दिया है। शहर के स्थानीय लोगों ने रविवार सुबह करीब आठ बजे जेल के पीछे और भाजपा कार्यालय के पास एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ देखा, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा, पुलिस ने मृत युवक के जेब से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट बरामद किया। नगर कोतवाली के एसएचओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के आधार पर युवक का नाम दामोदर है, हालांकि पुलिस युवक के परिजनों को खोजने का प्रयास कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।