वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रही कार ने आम के पेड़ से टकराई।
पांच लोग गंभीर रूप से घायल 2 लोग हुए रेफर।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
विन्ढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय रीवा रांची मार्ग एनएच 75 घिवही रेघडा मंदिर के पास बीती रात वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रही टाटा नेक्सोंन JH 01ET 8004 कार ने आम के पेड़ में मारी टक्कर जिससे कार पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से हुए घायल।
घिवही निवासी गोवर्धन कुशवाहा ने बताया कि यह लगभग 4:00 बजे भोर में दुद्धि की ओर से आ रही कार ने आम के पेड़ में जोरदार टक्कर मारी और जोर से आवाज आयी तो हम लोगों ने अपने घरों से निकल कर देखा तो आम के पेड़ से कार टकराई गई थी तब डायल 112 के माध्यम से पांचो व्यक्ति को कार से बाहर निकाल कर दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भिजवा दिए जहां पर डॉक्टर संजीव ने दो व्यक्तियों की हालत गंभीर देखते व्यक्तियों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया तीन व्यक्तियो का इलाज चल रहा है।
सभी घायल व्यक्ति सलैयाडीह विन्ढमगंज निवासी बताया जा रहे जिसमें सैयद हुसैन उम्र 30 वर्ष पुत्र नईम अहमद जो कार का संचालन कर रहा था जिसके सर पर गंभीर चोटें आई हैं वही अजंता 45 पुत्र मुमताज के सीने में गंभीर चोटें आई हैं वही मोहम्मद इजहार उम्र 22 वर्ष पुत्र मोहम्मद हुसैन को भी अंदरूनी चोटें आई हैं वही खुर्शीद आलम उम्र 48 वर्ष पुत्र अब्दुल्ला जिसके दोनों पैर एवं एक हाथ फैक्चर हो चुके हैं वही जिलानी उम्र 42 वर्ष पुत्र नसीम का एक पैर व एक हाथ फैक्चर हो चुका है सभी घायलों में से दो खुर्शीद एवं जिलानी को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया ।