Friday, August 29, 2025

शराब की अवैध तस्करी करने वाले तीन अन्तरप्रांतीय शराब तस्कर गिरफ्तार।

शराब की अवैध तस्करी करने वाले तीन अन्तरप्रांतीय शराब तस्कर गिरफ्तार
बिहार के रंग जमाने जा रहे तस्करों को पुलिस ने किया भंग।
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
आगामी होली के त्यौहार के दृष्टिगत् पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है,इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम तथा थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की सयुंक्त टीम गठित की गयी। इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से आसूचना संजाल तैयार किया गया। उपरोक्त गठित टीम को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि तस्कर दो ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी खेप पंजाब से बिहार ले जाने वाले है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रॉबर्ट्सगंज से चोपन जाने वाले मार्ग पर ओबरब्रिज के ऊपर से दो अदद ट्रक को मय चालक तथा खलासी व भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 79/2023 धारा 420, 467, 468, 471, भादवि व धारा 60,63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि आगामी होली के त्यौहार को देखते हुए हम अंग्रेजी शराब के कूट रचित दस्तावेज तैयार करके तथा शराब की बोतलों पर फर्जी बार कोड लगा करके इसे अरुणांचल प्रदेश ले जाने के नाम पर इसे बिहार प्रांत में बेच देते। जहाँ शराब बंदी होने के कारण हमें इसके अच्छे पैसे मिल जाते।
गिरफ्तारी का विवरण मोहर सिंह पुत्र गुरु दयाल सिंह, निवासी ग्राम रायपुर थाना नगला.जनपद रूपनगर पंजाब, सुखवन्त सिंह पुत्र जगतार सिंह, निवासी ग्राम हीरा, थाना अरौली, जनपद उना, हिमांचल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।नगला.जनपद

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir