मेगा कार्निवल एक्स्प्रेशन _ 2022
समाज एवं देश के उत्थान के प्रति कृतसंकल्पित
चन्दौली ब्यूरो/दुल्हीपुर,सेठ एम॰ आर॰ जैपुरिया स्कूल्स बनारस बाबतपुर एवं पड़ाव कैम्पस में मेगा कार्निवल एक्सप्रेशन 2022 का भव्य आयोजन किया गया | जिसमें विद्यालय के साथ ही साथ समस्त पूर्वांचल से 1000 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया
उक्त अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ निर्णायक मंडल के रूप में आए अतिथि प्रख्यात मॉडल एवं अभिनेता प्रिन्स,कलाविज्ञ सुनील विश्वकर्मा ,नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ ओम प्रकाश सिंह,एवं शालिनी सिंहा एवं विद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा माँ शारदा एवं तुलसी वेदी के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया |रॉक बैंड शो द्वारा कार्यक्रम को विधिवत आरम्भ किया गया,ततपश्चात मैजिक शो ने सभी को मुग्ध किया | कार्यक्रम के दौरान कक्षा छः से नौ एवं ग्यारह के बच्चों ने जी॰डी॰ बजाज स्कॉलरशिप टेस्ट एवं साईकोमेट्रिक टेस्ट के साथ ही कक्षा तीन से ग्यारह तक के बच्चे ड्राइंग/पेंटिंग, रैम्प वॉक आदि प्रतियोगिताओं का आनंद लिया | वहीँ नर्सरी से कक्षा दो तक के बच्चों ने हेल्दी बेबी शो एवं ,वग्मिता (पोएम रेसिटेशन) एवं फैशन शो का जोरदार प्रदर्शन किया | इस अवसर पर बच्चों के साथ आये अभिभावकों हेतु नॉन फायर कुकिंग के साथ ही साथ पॉजिटिव पैरेंटिंग कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जिसमे अभिभावकों को उनेक बच्चों की उम्र के अनुसार श्रेष्ठ परवरिश का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ | इसी के साथ अतिथि अभिभावकवृन्द एवं बच्चों ने इस अवसर पर घुड़सवारी,निशानेबाज़ी,तीरंदाजी,तैराकी एवं सेल्फी कार्नर का भी भरपूर आनंद उठाया |
लिटील मिस एवं मास्टर चैम्पियनशिप को कक्षा 3 से 5 और कक्षा 6 से 9 के दो समूहों में बांटा गया जिसमें बच्चो ने बड़े ही आकर्षक ढंग से सुंदर परिधानों में रैम्प वाक किया और पूछे गये प्रश्नो के उत्तर दिये।इस आयोजन में नई पीढ़ी के उभरते बच्चों के आत्मविश्वास की झलक देखते ही बनती थी। कक्षा 8 से 12 के छात्र- छात्राओ के लिए शहर में पहली बार नि:शुल्क साइकोमेट्रिक टेस्ट आयोजित किया गया इस कम्प्यूटराइज्ड टेस्ट में बच्चों को उनकी रुचि, क्षमता व योग्यता से जुड़ी तीस से अधिक पेज की विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराई गयी जो कि न केवल उनके व्यक्तित्व व व्यवहार की सटीक विश्लेषण कर रही है वरन उन्हे जिंदगी में आगे के करियर संभावनाओ से अवगत कराएगी। मेरा भारत के शीर्षक के साथ आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में भी कक्षा 3 से 9 तक के बच्चों ने दो समूह में भाग लिया ।इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी अपनी सोच के अनुसार भारत के चित्र, सामाजिक समस्याएं, भविष्य का भारत, आदि की थीम पर सुंदर चित्र बनाए।
इस अवसर पर शालिनी सिन्हा ने बताया कि माता-पिता द्वारा लालन पालन की विधी से ही बच्चों में संस्कार व शैली का विकास होता है। उन्होने यह भी कहा कि बच्चे गिली मिट्टी के समान होते है और उनमें आवश्यक सुधार जरुरी है। विद्यालय के चेयरमैन श्री दीपक बजाज जी ने अतिथि अभिभावकवृंद को साधुवाद देते हुए कहा किआज की पीढ़ी की कल्पना दृष्टि एक नई चेतना और आत्म में नई अनुभूति के स्रोत का आगमन है इसके प्रवाह को निरंतर प्रवाहित होने में आप सहायक हैं | प्रबंध निदेशक श्री मनोज बजाज जी ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि मनुष्य को संज्ञान के चार वरदान प्राप्त हैं – स्व की अनुभूति, विवेक,स्वतंत्र इच्छा-शक्ति और रचनात्मक कल्पना ; आवश्यकता है तो बस एक उचित अवसर प्राप्त होने की | विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आशीष सक्सेना जी ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन (report) दर्शकदीर्घा के साथ साझा किया| विविध प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक ईनाम एवं स्कॉलरशिप दिया गया |
उक्त अवसर पर निर्णायक मंडल के रूप में आए अतिथि प्रख्यात मॉडल एवं अभिनेता प्रिन्स,कला विज्ञान सुनील विश्वकर्मा ,नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ ओम प्रकाश सिंह,एवं शालिनी सिंहा विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज,प्रबंध निदेशक मनोज बजाज,निदेशक श्यामसुंदर बजाज,निदेशिका मंजु बुधिया, प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना उप प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी, शिक्षकवृंद , अतिथि अभिभावक गण एवं विद्यार्थियों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही |
कार्यक्रम के अंत मे उप प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन और संचालन सोफिया समीर,तबस्सुम एवं सुशील पाण्डेय ने किया |