पत्रकार को मिली जान से मारने कि धमकी
यूपी के जौनपुर जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के समसीपुर गांव का मामला है जहां नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई।पत्रकार विपिन मौर्य आरोप लगाया है कि उनके ही आबादी की जमीन में नल लगा हुआ है और आबादी के सटे ग्राम समाज की जमीन में मंदिर बना हुआ है जिसमें पूजा पाठ संपन्न किया जाता है।नल का पानी का निकास हो जाये उसके लिए अपने ही जमीन के भीतर से पानी निकासी के लिए पाइप डाल रहा था तो गांव के रहने वाले राम सूरत मौर्य पुत्र स्व. राम उजागिर मौर्य ,श्यामसुंदर मौर्य पुत्र राजाराम मौर्य ,कुलदीप मौर्य पुत्र सरयू प्रशाद मौर्य,पंकज मौर्य पुत्र फुल चंद मंदिर का रखवाला बताते हुए रंजिशन बस नल का पानी जाने से रोकने लगे जबकि मंदिर से काफी दूरी पर है मना करने पर अपने चार बच्चों के साथ गाली गलौज देते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गए बोले कि नाली के लिए पाइप डाले हो उखाड़कर फेंक दो नही तो जान से हाथ धो बैठोगे घर मे घुसकर मारेंगें और घर मे आग लगा देंगें। पत्रकार आरोप लगाते हुए कहा कि जिसकी लिखित तहरीर थाने में दिया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है