Friday, August 29, 2025

पत्रकार को मिली जान से मारने कि धमकी  

पत्रकार को मिली जान से मारने कि धमकी

 

यूपी के जौनपुर जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के समसीपुर गांव का मामला है जहां नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई।पत्रकार विपिन मौर्य आरोप लगाया है कि उनके ही आबादी की जमीन में नल लगा हुआ है और आबादी के सटे ग्राम समाज की जमीन में मंदिर बना हुआ है जिसमें पूजा पाठ संपन्न किया जाता है।नल का पानी का निकास हो जाये उसके लिए अपने ही जमीन के भीतर से पानी निकासी के लिए पाइप डाल रहा था तो गांव के रहने वाले राम सूरत मौर्य पुत्र स्व. राम उजागिर मौर्य ,श्यामसुंदर मौर्य पुत्र राजाराम मौर्य ,कुलदीप मौर्य पुत्र सरयू प्रशाद मौर्य,पंकज मौर्य पुत्र फुल चंद मंदिर का रखवाला बताते हुए रंजिशन बस नल का पानी जाने से रोकने लगे जबकि मंदिर से काफी दूरी पर है मना करने पर अपने चार बच्चों के साथ गाली गलौज देते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गए बोले कि नाली के लिए पाइप डाले हो उखाड़कर फेंक दो नही तो जान से हाथ धो बैठोगे घर मे घुसकर मारेंगें और घर मे आग लगा देंगें। पत्रकार आरोप लगाते हुए कहा कि  जिसकी लिखित तहरीर थाने में दिया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir