भागलपुर-आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस का बक्सर स्टेशन पर ठहराव
चन्दौली ब्यूरो/हाजीपुर,यात्रियों की सुविधा हेतु भागलपुर और आनंद विहार के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12367/68 भागलपुर-आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस का बक्सर स्टेशन पर दिनांक 14.04.2022 से प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए दो मिनट का ठहराव दिया जा रहा है ।
दिनांक 14.04.2022 से भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 18.18 बजे बक्सर पहुंचेगी और 18.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
इसी तरह दिनांक 14.04.2022 से आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12368 आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस 00.46 बजे बक्सर पहुंचेगी तथा 00.48 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।