Friday, August 29, 2025

रामलीला नाट्य कला समिति द्वारा प्रस्तुत

नगर दर्शन व फुलवारी की रामलीला का हुआ मंचन
करमा/सोनभद्र(चन्द्रमोहन शुक्ल )
दशदिवसिय रामलीला करमा में प्रारंभ है उसी क्रम में रबिवार को नगर दर्शन व फुलवारी की की लीला आदर्श प्रेम रामलीला नाट्य कला समिति द्वारा प्रस्तुत की गई सर्वप्रथम आराधना बन्दना उसके बाद मीना बाजार का सीन फिर श्री राम गुरु बिश्वामित्र के आज्ञानुसार जनकबाग में फूल लेने जाते है वहा सीता से मुलाकात होती सहज भाव से प्रेम की उत्पत्ति होती है फिर गिरिजा पुजन कर सीता जी आशिर्वाद प्राप्त करती है रामलीला गीत संगीत से परिपूर्ण रही मंच का संचालन समिति के सह संचालक चंद्र मोहन शुक्ल ने किया वही रामलीला समिति के अध्यक्ष उपेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि आज धनुष यज्ञ की रामलीला का मंचन किया जाएगा!

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir