आंगनवाड़ी केंद्र पर बिना सुपरवाइजर के ही वितरित किया पोषाहार,सीडीपीओ ने कहा होगी कार्यवाई।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
बीजपुर विकासखंड म्योरपुर के ग्राम पंचायत डोडहर के एक आंगनवाड़ी केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा बिना सुपरवाइजर के ही केन्द्र खोल कर मनमाने तरीके से पोषाहार वितरण शुरू कर दिया गया।मामला ग्राम पंचायत डोड़हर प्रथम आंगनवाड़ी केंद्र का है जब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से पुछा गया कि आप बिना सुपरवाइजर की उपस्थिति के वितरण क्यों कर रही हैं तो उनके द्वारा बताया गया कि मैंने सुपरवाइजर से बात किया था और उन्होंने बोला कि वितरण शुरू कर दो इसके वजह से मैं वितरण शुरू कर दी।जबकि पुष्टाहार का वितरण सुपरवाइजर की उपस्थिति में उनके देखरेख में ही करना है।वही जब इस बारे में मुख्य सेविका/सुपरवाइजर सावित्री यादव से पूछा गया कि क्या आप के आदेश पर आंगनवाड़ी केंद्र पर वितरण शुरू किया गया है तो उन्होंने कहा कि न तो मुझसे पूछा गया है और न ही मैंने बोला है।और मुझे जानकारी मिली है कि कार्यकर्ता द्वारा वितरण शुरू कर दिया गया है। जो गलत है।लोगों द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। आंगनबाड़ी केंद्र को तय समय के अनुसार खोला नहीं जा रहा है। कार्यकर्ताओं द्वारा मनमर्जी के अनुसार केंद्र खोला व बंद किया जाता है। इस संबंध में जब सीडीपीओ म्योरपुर हृदय नारायण सिंह से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि बिना सुपरवाइजर के उपस्थित रहे या उन्हें सूचित किये बिना पोषाहार का वितरण करना नियम विरुद्ध है और समयानुसार आंगनवाड़ी केंद्र नही संचालित हो रहा है यदि ऐसा हो रहा है तो जांच कर कठोर कार्यवाई की जाएगी।