Friday, August 29, 2025

मिर्ज़ापुर क्रिकेट : फाइनल में कछवा को हराकर बरैनी ने मारी बाजी

मिर्जापुर : कछवा  15 फ़रवरी से 27 फरवरी तक विशाल कनवास क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन श्री संदीप सिंह क्रिकेट अकादमी के सौजन्य से कछवा बाजार के गांधी विद्यालय के मैदान में सम्पन्न हुआ ।

जिसमे विजेता टीम बरैनी स्पोर्टिंग क्लब मिर्जापुर ने 15 ओवर में 9 विकेट गवा कर 159 बनाई। जवाब में vpa स्पोर्टिग क्लब कछवा की टीम ने 9 विकेट खो कर 152 रन ही बना पाई ।

जिसमे मैन ऑफ द मैच सौरव सिंह रहे जिन्होंने 5 विकेट और 29 रन बनाया

मैन आफ द सीरीज  राघवेंद्र यादव रहे 284 रन 9 विकेट

बेस्ट बैट्समैन अक्षय यादव 84 रन

प्रतियोगिता में मुख्य भूमिका : संदीप सिंह अध्यक्ष ,नरेश यादव उपाध्यक्ष ,वैभव श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष की रही।

 

 

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir