Friday, August 29, 2025

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने क्षेत्र का भ्रमण कर लिया समस्याओं का जायजा

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने क्षेत्र का भ्रमण कर लिया समस्याओं का जायजा

करमा/सोनभद्र (चन्द्रमोहन शुक्ल)

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण सिंह पटेल ने मधुपुर समेत क्षेत्र के अन्य गांवों कस्बों आदि में भ्रमण कर वस्तु स्थिति का जायजा लेते हुए समस्याओं के निस्तारण हेतु स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय स्तर पर हो रही विभिन्न समस्याओं व उसके निदान हेतु प्रस्ताव लाकर निराकरण कराने की बात कही, उन्होंने कहा कि जहाँ जल निकासी की समस्या है वहाँ नाली का निर्माण , जहाँ रास्ते नहीं हैं वहाँ सड़कों का निर्माण, व भूजल स्तर को नियंत्रित रखने हेतु जगह जगह चेकडैम का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है जिसे दूर करने हेतु शासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है फिर भी अगर कहीं पेयजल समस्या रहती है तो मैं अपने स्तर से उसे दूर करने का प्रयास करुंगा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir