तियरा शिवदत्त में रामलीला का समापन ब्लाक प्रमुख कर्मा प्रतिनिधि, रामाधार कोल के द्वारा किया गया,
सोनभद्र
कल रात्रि तियरा शिवदत्त ग्राम में चल रहा प्रभु श्री राम की महिमा का अंतिम दिन सीता विवाह के शुभ अवसर पर, कर्मा ब्लॉक के प्रमुख प्रतिनिधि रामाधार कोल ने पहुंचकर प्रभु श्री राम की आरती की, व सीता विवाह में अपनी उपस्थिति दी,
सीता विवाह के शुभ अवसर पर गांव वालों व क्षेत्र के लोगों ने मिलकर बड़ी हर्ष उल्लास के साथ धूमधाम से माता सीता का विवाह संपन्न हुआ , इस मौके पर काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी विपिन तिवारी ने, भारतीय संस्कृत को बनाए रखने के लिए लोगों से अपील किया व ऐसे ही सदैव आगे भी रामलीला का कार्यक्रम बढ़-चढ़कर किया जाए हर संभव मदद किया मदद का आश्वासन दिया
इस शुभ अवसर पर वासुदेव पाल , मधुपुर मंडल महामंत्री विकास विश्वकर्मा, राजन तिवारी भाजपा नेता, रामलीला कमेटी प्रबंधक अरुण त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष राजकुमार तिवारी, संचालक संतोष तिवारी, दिवाकर तिवारी, वेदिका तिवारी, राधिका तिवारी सभी क्षेत्रीय व सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे
Up18news se chandramohan Shukla ki report