चौदहवीं सब जूनियर उत्तर प्रदेश रोल बॉल प्रतियोगिता का समापन।
आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रोल बॉल खेल संघ उत्तर प्रदेश व संस्थान बरेका के संयुक्त तत्वाधान में बीएलडब्लू इंटर कॉलेज के बास्केटबॉल मैदान में 14 वी सब जूनियर उत्तर प्रदेश रोल बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामजन्म चौबे प्राचार्य प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र बरेका तथा विशिष् अतिथि श्री आर के सैनी प्राचार्य इंटर कॉलेज बरेका रहे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वस्थ रहने हेतु व्यायाम जरूरी है जो खेल के माध्यम से इसे पूरा किया जा सकता है । रोलबॉल एक ऐसा खेल है जिससे बच्चा स्वस्थ होता ही है साथ ही साथ संतुलन व एकाग्रचित होना भी सीखता है जिसके उसको आने वाले प्रतियोगितापरक जीवन में काफी फायदा मिलता है। इस प्रतियोगिता में 22 जनपदों की 22 टीमें प्रतिभाग की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता में विजयी हुए टीमों व खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया । इस अवसर पर नीरज श्रीवास्तव पूर्व प्रदेश सचिव रोल बॉल एसोसिएशन, रविन्द्र कपिल प्रदेश कोषाध्यक्ष रोल बॉल एसोसिएशन ,सुश्री सुनीता गुप्ता सचिव रोल बाल एसोसिएशन वाराणसी ,श्रीमती एम भावना, सुषमा सिंह, मृदुला व्यास ,अर्चना उपाध्याय, वीणा, सीमा ,महामाया, व सवश्री उमेश श्रीवास्तव ,सुजीत, विनोद, श्रीकांत, बृजेश इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत संतोष श्रीवास्तव प्रदेश सचिव रोल बॉल एसोसिएशन द्वारा तथा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन आलोक कुमार सिंह सचिव संस्थान ने किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश पांडे जी ने किया।
मैच परिणाम
बालिका वर्ग
सर्व विजेता – मेरठ
उपविजेता – वाराणसी
तृतीय- गाजियाबाद,आगरा
बालक वर्ग
सर्वविजेता – लखनऊ
उपविजेता – वाराणसी
तृतीय- गाजियाबाद,मुरादाबाद
बालिका वर्ग के फाइनल में मेरठ ने वाराणसी को 3–0 से हराकर विजेता की ट्राफी पर कब्जा किया।
बालक वर्ग के फाइनल में लखनऊ ने वाराणसी को 5—0 गोल से हराकर विजेता की ट्राफी पर कब्जा किया।