Friday, August 29, 2025

पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र से परिक्षेत्र अयोध्या स्थानान्तरण पर दी गयी भावभीनी विदाई

पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र से परिक्षेत्र अयोध्या स्थानान्तरण पर दी गयी भावभीनी विदाई

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

पुलिस लाइन चुर्क, जनपद सोनभद्र में पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के परिक्षेत्र अयोध्या स्थानान्तरण पर जिला पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारीयों द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी । इस दौरान उपस्थित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी पुलिसकर्मियों ने उप महानिरीक्षक के सराहनीय कार्यकाल एवं विभागीय मार्गदर्शन की प्रशंसा की गयी। तथा इस सम्बंध में अपने विचार व्यक्त किये गये। इसके साथ ही समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीयों ने पुलिस उप महानिरीक्षक को फूलमाला पहनाते हुए भावी कार्यकाल के सफलता हेतु उन्हें बधाई दी गयी तथा सोनभद्र पुलिस परिवार के तरफ से उन्हें आगामी कार्यकाल हेतु ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

यहां अवगत कराना है कि अमरेन्द्र प्रसाद सिंह दिसम्बर 2020 से पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त थे तथा जनपद में अपने कार्यकाल के दौरान ही पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत हुए थे। जिनके कुशल मार्गदर्शन एवं सराहनीय कार्यकाल में जनपदीय पुलिस का कार्य उच्च कोटि का रहा ।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन विजय शंकर मिश्र, समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना/चौकी प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह, उ0नि0 गोपनीय अच्छेलाल सहित पुलिस कार्यालय एवं पुलिस लाइन के समस्त शाखा प्रभारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari/ Chandra Mohan Shukla✍️

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir