ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर जिले में है₹ तैनात भूत पूर्व सैनिक मनोज हुए सम्मानित।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
2 अगस्त को लखनऊ ग्रांट एलोरा होटल में 46th स्थापना दिवस ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मनाया गया जिसमें पूरे देश के इंटरनेशनल खिलाड़ी तथा प्रशिक्षकों के साथ राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें 105 खिलाड़ियों को( ताइक्वांडो हाल ऑफ फेम इंडिया)तथा अन्य सम्मान से सम्मानित किया गया। वही उसी क्रम में जनपद सोनभद्र से ग्राम पंचायत अधिकारी पद पर विकासखंड रावटसगंज में कार्यरत भूतपूर्व सैनिक मनोज कुमार दुबे सेकंड डॉन ब्लैक बेल्ट राष्ट्रीय प्रशिक्षक तथा रेफरी को (लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड )से टीएफआई के संस्थापक डॉक्टर जिम्मी आर जगतियानी (ग्रैंडमास्टर)द्वारा सम्मानित किया गया इन्होंने ताइक्वांडो 1992 से जुड़े है और आज तक जब भी समय मिलता है स्वेच्छा से वर्कआउट करते हैं इनसे प्रशिक्षित कई खिलाड़ी आज सेना और वायु सेना नेवी तथा अन्य संस्थाओं में कार्यरत हैं। वही श्री दुबे द्वारा जनपद में अवार्ड से सम्मानित होने के बाद जिले के खिलाड़ियों व अधिकारियों मे उसी की लहर लोगों द्वारा फोन करवा आवास पर पहुंचकर पुष्पगुच्छ देकर किया उनका सम्मान दी बधाइयां। भूतपूर्व सैनिक मनोज दुबे ने बताया कि खेल की कोई उम्र नहीं होती खिलाड़ियों का बस हौसला व ऊची उड़ान को तैयार होना चाहिए।