Friday, August 29, 2025

भारत रत्न बाबा साहब की जयंती पर नगर में निकाला शोभायात्रा

  • भारत रत्न बाबा साहब की जयंती पर नगर में निकाला शोभायात्रा

डीडीयू नगर।भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शुक्रवार की शाम एक शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा दामोदरदास के पोखरा से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए मानसरोवर तालाब पर पहुंचकर सभा मे तब्दील हो गयी।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संविधान के रचनाकार बाबा साहब ने शोषित समाज व महिलाओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया। उनके बनाए हुए संविधान से ही देश में समतामूलक समाज की स्थापना हो सकी। बाबा साहब ने वंचित समाज को तीन मूलमंत्र शिक्षित करो, आंदोलित करो, संगठित करो, देकर संगठित आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया और बताया कि इसी रास्ते पर चलकर ही अपने मौलिक अधिकार को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक असमानता को दूर करने व वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने के उद्देश्य भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों का प्रावधान किया जिसकी सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है।भारतीय संविधान निर्माण बाबा साहब की योगदान को देशवासी सदैव याद रखेंगे। हमारा संविधान विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की आत्मा है। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। मुख्य रूप से दिनेश चंद्र, कमांडेंट रामलखन, राम दिलास, फाफा साहब भारती, रमेश राम गिरिजेश, सुरेश अकेला, गोविंद, राजेश राव, हरिओम आनंद, अभिषेक इंजीनियर, अरुण रत्नाकर, प्रेम प्रकाश त्यागी, संजीत भारती, महेंद्र, विनोद,इत्यादि लोग मुख्य रुप से झांकी में शामिल रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir