मथुरा ब्रेकिंग
रउफ शरीफ सहित PFI के 7 सदस्यों की आज मथुरा कोर्ट में होगी पेशी ।
हाथरस में जातीय दंगा भड़काने की साजिश रचने और देशद्रोह के हैं आरोपी,
जांच एजेंसियों को मिले हैं आरोपियों के खाते से विदेशी फंडिंग के सबूत ।
पीएफआई के 7 सदस्यों को आज एडीजे प्रथम कोर्ट में किया जाएगा पेश ।
आरोपियों से संबंधित पूरे प्रकरण पर आज होगी सुनवाई ।
*ये हैं PFI के 7 सदस्य –*
1-अतीकुर्रहमान, 2-मसूद अहमद, 3-आलम,4- सिद्दीकी कप्पन ( 5 अक्टूबर 2020 को मथुरा के मांट थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस वे से हाथरस जाते समय हुई थी गिरफ्तारी)
5 -रउफ शरीफ
-मुख्यआरोपी–(ईडी की टीम ने 12 दिसंबर 2020 को केरल के एयरपोर्ट से विदेश भागने से पहले गिरफ्तार किया था ।)
6-फिरोज खान,7-अनसद बदरुद्दीन, ( एसटीएफ ने 16 फरबरी को लखनऊ से गिरफ्तार किया था, देश में अराजकता फैलाना ,कई हिंदू नेताओ की हत्या करने की प्लानिंग थी।