यूपी के फिरोजाबाद में बीएससी छात्रा की नाले में गिरकर मौत, सांड़ के हमले के बाद हुआ हादसा:- थाना उत्तर क्षेत्र में सोमवार भोर में नाले में गिरकर बीएससी की छात्रा की मौत हो गई। वह साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। पुलिस ने छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराया है। लोगों की मानें तो सांड़ के हमले से सपना नाले में गिर पड़ी थी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी के फुटेज खंगाले। एक खराब सीसीटीवी की डीवीआर भी कब्जे में ली है। नेहरू नगर पुरानी पुलिस लाइन निवासी 19 वर्षीय सपना बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वह सोमवार को भोर में 5 बजे साइकिल से ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थी। वह रहना स्थित नाले की पुलिया के समीप साइकिल सहित नाले में गिर पड़ी। उसके नाले में गिरने के काफी समय बाद लोगों को पता चला तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए। पता चलते ही उसके परिवारीजन मौसेरा भाई केडी जाटव व रिश्तेदार भी पहुंच गए। परिजनों ने लोगों की मदद से छात्रा को नाले से बाहर निकाला। तब तक काफी देर हो चुकी थी। नाले में गिरने से उसकी मौत हो गई। परिजन शव को घर ले गए। शव के पहुंचते ही क्षेत्र में मौत का सन्नाटा पसर गया। घर में चीख पुकार मच गई। घटना का पता चलते ही पुलिस घर पहुंची। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। दोपहर में पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। सपना परिवार की इकलौती बेटी थी। उसके कोई भाई नहीं था। वह परिवार व रिश्तेदारों की काफी लाड़ली थी। वह पढ़ाई में भी काफी होनहार थी। उसके 29 अप्रैल से विवि के पेपर थे। उसकी मौसी का लड़का उसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करा रहा था। छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। जिसको भी उसकी मौत का पता चला वह उसके घर पहुंच गया। उसके घर पर महिलाएं भी काफी संख्या में पहुंच गई। लोगों ने परिवारी जनों को ढांढस बनाने का प्रयास किया। परिवार के लोगों की हालत देख वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गई। उसकी मौत से परिवार की सभी अरमान धूमिल हो गए।