प्रेस विज्ञप्ति
उत्तर प्रदेश चैंपियनशिप जोकि 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक कौशांबी और लखनऊ जिले में आयोजित हुई थी इस चैंपियनशिप में बनारस के होनहार बच्चे फिर वीरवान कहलाए।
धावक रेवि पाल ने 5 किलोमीटर दौड़ में दूसरे स्थान पर सिल्वर मेडल जीती तथा 3 किलोमीटर स्टीपल चेस प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीती वहीं साथ-साथ वर्षा वर्मा ने जेवलिन थ्रो में तृतीय स्थान पर कांस्य पदक जीती र और पूजा यादव ट्रिपल जंप में दूसरे स्थान पर सिल्वर मेडल जीती एवं अंकुश राज 3 किलोमीटर स्टीपल चेस दौड़ में तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक जीते ये सभी बच्चे भारतीय खेल प्राधिकरण बी. एच.यू. वाराणसी की है ये कोच श्री संजीव श्रीवास्तव के देखरेख में अपनी ट्रेनिंग कर रहे हैं श्री संजीव श्रीवास्तव अपने पूरे लगन से बच्चों को ट्रेनिंग देने में लगे हुए हैं।।इन बच्चों को सम्मानित व उत्साह वर्धन करते हुए भारतीय खेल प्राधिकरण के बॉक्सिंग कोच नरेंद्र बिष्ट व बॉक्सिंग कोच पूजा यादव तथा प्रवीण सिंह।।