शासन के निर्देशानुसार नगर के अवैध वाहन स्टैंडों को कराया गया खाली।
सोनभद्र(विनोद मिश्रा)
राबर्ट्सगंज नगर में अवैध स्टैंड बनाकर डग्गामारी करने वालों पर शासन के आदेश के बाद आज प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की जिससे पूरे दिन ऑटो और बस चालकों में भगदड़ मची रही। एसडीएम सदर, कानूनगो, सीओ सिटी, कोतवाल, कस्बा चौकी प्रभारी और यातायात प्रभारी सहित पुलिस टीम ने अवैध वाहन स्टैंड पर वाहनों को जब्त कर सीज करने के साथ चालान की कार्यवाही की।
आज दोपहर में सदर एसडीएम राजेश कुमार सिंह और सीओ सिटी राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी सत्यनारायण मिश्रा, यातायात प्रभारी राजेश सिंह समेत भारी पुलिस बल व नगर पालिका कर्मचारियों ने नगर के बढ़ौली चौक और धर्मशाला चौक पर फ्लाईओवर के नीचे अनाधिकृत वाहन स्टैंड बनाकर खड़े बसों और ऑटो पर जैसे ही कार्यवाही शुरू की अनाधिकृत वाहन स्टैंडों में खड़े वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ चालक वाहन छोड़कर इधर-उधर भागने लगे, उनके वाहनों का चालान किया गया। तथा मौके पर ड्राइवर सहित पाए जाने पर वाहन को सीज कर दिया गया।साथ ही उन्हें हिदायत दी गई कि आगे से अगर कोई नंबर ट्रेकर या चालक अनाधिकृत रूप से नगर में वाहन स्टैण्ड का रुप देने की कोशिश करेगा उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी।इस तरह से चलने वाले स्टैण्ड के कारण चालक सड़क की पटरियों पर चौराहों के पास इस तरह से वाहन खड़ा करते थे जिससे कि अक्सर जाम लग जाया करता था, लेकिन जो संयम के साथ ब्रिज के नीचे चौराहे से थोड़ी दूर सवारियों को बैठाते थे उससे किसी को कोई समस्या नही होती थी बल्कि सवारियों को भी सहूलियत थी लेकिन ज्यादा चक्कर लगाने के लिए वे लोग सवारियों को बैठाने के लिए सड़कों पर निकल आते थे जिससे जाम की स्थिति बन जाती थी।