Friday, August 29, 2025

अमर शहीद भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव की के शहादत दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर में 16 लोगों ने किया रक्तदान

सामाजिक कार्यकर्त्ता वल्लभाचार्य पाण्डेय ने किया 104 वां रक्तदान सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट की पहल चौबेपुर , वाराणसी 

सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट के तत्वावधान में भंदहा कला, कैथी स्थित संस्थान के प्रशिक्षण केंद्र पर शहीद दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अमर शहीद सरदार भगत सिंह, शिव राम राजगुरु और सुखदेव थापर के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. अमर शहीद राजगुरु, भगत सिंह और सुखदेव को एक साथ लाहौर में 23 मार्च 1931 को फांसी दे दी गयी थी.रक्तदान शिविर में कुल 16 स्वैच्छिक युवा रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जिसमे 2 प्रथम बार के रक्तदाता और दो महिलाएं शामिल रही. इस अवसर पर आशा ट्रस्ट के समन्वयक सामाजिक कार्यकर्त्ता वल्लभाचार्य पाण्डेय ने अपना 104 वां रक्तदान किया. आशा ई लाइब्रेरी एवं स्टडी सेंटर के बालिकाओं ने रक्तदान की प्रक्रिया के बारे में जाना और समझा. 

पं दीनदयाल उपाध्याय मंडलीय चिकित्सालय की 10 सदस्यीय दल का नेतृत्व कर रहे डा बृजेन्द्र सिंह ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य कार्य नही है ऐसा करके हम दूसरे को जीवन दान देते हैं . इस अवसर पर रमेश चन्द्र राय, प्रदीप सिंह, रूबी पाण्डेय, डबली भारती, सत्य प्रकाश सिंह, प्रियंका गोस्वामी, रमेश प्रसाद, सौरभ, नर नाहर पांडेय, चंदन गोस्वामी, प्रिंस सिंह, राजेंद्र कुमार, राजेश मौर्या, कार्तिक, अमित कुमार, ज्योति सिंह, बृजेश कुमार, रमेश प्रसाद, महेंद्र राठोर, सौरभ चन्द्रा, भारत भूषण आदि की प्रमुख भूमिका रही।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir