Friday, August 29, 2025

अनियंत्रित होकर भूसा ट्राली पलटने से ड्राइवर की मौत।

अनियंत्रित होकर भूसा ट्राली पलटने से ड्राइवर की मौत।

सोनभद्र(विनोद मिश्रा)

करमा थाना क्षेत्र के रानीतारा गाँव निवासी ददई की अबूझ हालत में मौत की खबर से घर में मचा कुहराम, शव गाँव आते ही उमड़ा जन सैलाब।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ददई (35)वर्ष पुत्र हीरालाल भारती की भूसा की गाड़ी से हुई मौत हो गई।बताया गया की बालेन्द्र गुप्ता की ट्रेक्टर ट्राली लेकर बितेदिन भूसा बर्दीयां शिवद्वार से लेने गया था।भूसा लादकर जैसे चला ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके कारण भूसा में दब गया और मौत हो गई। गाँव घर वालों के चर्चा के अनुसार भूसा लदा ट्रैक्टर ट्राली को चला कर मुख्य सड़क पर मालिक बालेन्द्र लॉकर ड्राइवर ददई को दे दिया, और कहा की तुम ले कर चलो हम आ रहे है। ददई ले जा रहा था अचानक ट्रॉली पलट गयी, जिससे वह उसी मे दब गया किसी अन्य को मालूम नही हुआ। भूसा वाले लेबरो को प्यास लगी थी पानी पिने के लिए चले गये ।किसी ने नही देखा की ड्राइवर कहा गया। काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चला तब सुचना घर वालों को दिया गया।जब मालिक ट्रॉली को सीधा कराकर लदवाने लगा तो मृतक ददई मिला ।मालिक के सूचना पर घर वाले घटना स्थल पहुंच कर शव को आज घर लेकर आये तो घर में कोहराम मच गया। घर वालों ने 112नंबर सूचना दिया। मौके पर 112 नम्बर पुलिस के साथ स्थानीय एस एस आई विनोद यादव व शेष नाथ यादव अपनी फोर्स के साथ पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिलाअस्पताल भेज दिया है।एस आई विनोद यादव ने बताया कि घटना घोरावल थाना क्षेत्र के बर्दिया शिवद्वार की है ।शव को रानी तारा लाकर सूचना दी गई।पुलिस पंचायतनामा कराकर मर्चरी हाऊस भेज करअग्रिम कार्यवाही मे जुट गयी है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir