Friday, August 29, 2025

बाढ़ प्रभावितों को प्रशासन ने बांटी राहत सामग्री, मजिस्ट्रेट ने लिया जायजा

बाढ़ प्रभावितों को प्रशासन ने बांटी राहत सामग्री, मजिस्ट्रेट ने लिया जायजा

वाराणसी – चिरईगांव ब्लॉक, मोकलपुर ढाब | 6 अगस्त 2025

बाढ़ से प्रभावित वाराणसी के मोकलपुर ढाब गांव में शुक्रवार को जिला प्रशासन की देखरेख में राहत सामग्री का वितरण किया गया। जिलाधिकारी एवं नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और लेखपाल ओमप्रकाश व प्रधान के माध्यम से राशन, आलू, भूसा, दवा व अन्य आवश्यक सामग्री बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरित कराई।

राहत कार्य में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भाकर कनौजिया भी सक्रिय रूप से मौजूद रहे और वितरण व्यवस्था की निगरानी की। उन्होंने कहा कि किसी भी जरूरतमंद को सामग्री से वंचित नहीं होने दिया जाएगा।

मजिस्ट्रेट ने साफ तौर पर निर्देश दिए कि जो लोग बाढ़ में पूरी तरह प्रभावित हैं और जिनके घर डूब गए हैं, सिर्फ उन्हीं को राशन किट दी जाए। बाकी जरूरतमंदों के लिए और किट्स की डिमांड भेजी जा रही है, किसी को घबराने की ज़रूरत नहीं है। लेखपाल को सभी लाभार्थियों की सूची तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजने का आदेश दिया गया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कुछ असामाजिक तत्व रात में मिनी किट चुराकर ले जाने की कोशिश करते पकड़े गए। पूछताछ पर उन्होंने खुद को मजदूर बताया और कहा कि उन्हें डबल किट मिलनी थी। प्रशासन ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir