क्षेत्र में नही चलेगी अवैध कबाड़ की दुकान, सभी कबाड़ दुकानों की होगी जांच-मिथिलेश मिश्रा
सोनभद्र(विनोद मिश्रा)
गुरूवार को एनसीएल खडिया सुरक्षा प्रभारी व शक्तिनगर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र में स्थित कबाड़ियों के दुकानों पर छापेमारी गयी। छापेमारी से कबाड़ियों में हड़कम मच गया। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर एनसीएल परियोजना माइंस से सटे रेलवे लाईन पर भी पहुँची जहाँ पर सयुक्त टीम को दो रोलर एक पाईप को साथ देख उन्हें घरदबोचा गया। दोनों आरोपियों के पास से पाए दो रोलर एक पाईप को एनसीएल के अधिकारियों ने एनसीएल का ही बताया जसके बाद पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों समेत चोरी के माल को थाना लाया गया उक्त संबंध में दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम 1 राजू बसोर पुत्र जीतलाल बसोर निवासी अम्बेडकर नगर थाना शक्तिनगर 2 रामावतार बसोर पुत्र लाले बसोर निवासी अम्बेडकर नगर थाना शक्तिनगर है। जाँच कर मुकदमा 0045 / 2022 धारा 41/411/ 414 पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया गया है।