Friday, August 29, 2025

टिकुरिया से रामपुर बरहो मार्ग अत्यंत क्षति ग्रस्त, नही पड़ रही किसी की नजर

टिकुरिया से रामपुर बरहो मार्ग अत्यंत क्षति ग्रस्त, नही पड़ रही किसी की नजर

करमा (सोनभद्र)

करमा ब्लाक क्षेत्र के टिकुरिया ग्राम सभा अन्तर्गत टिकुरिया से रामपुर बरहो मार्ग अत्यंत क्षति ग्रस्त हो गया है। बड़े बड़े गिट्टी व सोलिग बिखरे हुए हैं। आने जाने वालों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अनेकों गावों का आवागमन है। इस क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यह मार्ग लगभग 10-12वर्ष पहले बना था। अब बिल्कुल उखड़ गया है। क्षेत्रवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए यथाशीघ्र मार्ग का मरम्मत कराए जाने की मांग किया है।

Up18news report by Chandra Mohan

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir