Friday, August 29, 2025

प्रा0वि0 गड़ई गाड़ में बच्चों को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया सम्मानित,।,   

प्रा0वि0 गड़ई गाड़ में बच्चों को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया सम्मानित,।,

सोनभद्र(विनोद मिश्रा)

आज विकास खण्ड कर्मा के प्राथमिक विद्यालय गड़ईगाड़ पर विद्या ज्ञान प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में सफल प्राथमिक विद्यालय गड़ईगाड़ के छात्रों को खंड शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार यादव ने विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया।सफल छात्रों को प्रतीक स्वरूप उपहार देते हुए उनके अभिभावकों को भी पुष्पहार पहनाकर सम्मानित करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि सरकारी स्कूलों के छात्रों की सफलता यह साबित करती है कि अगर समर्पण और लगन से विद्यालय में कार्य किया जाय तो सफलता अवश्य मिलेगी।इस बात का जीता-जागता उदाहरण प्राथमिक विद्यालय गड़ईगाड़ है। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया कार्य वाकई सराहनीय है इसकी जितनी सराहना की जाय कम है।हम उम्मीद करते हैं कि यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।हमसे जिस किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता होगी ,चौबीसों घंटे तैयार मिलूंगा।

विगत दिनों सम्पन्न विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा में सोनभद्र जनपद के करमा ब्लाक स्थित प्राथमिक विद्यालय गड़ईगाड़ के आधा दर्जन छात्रों ने सफलता हासिल कर अपने माता-पिता,विद्यालय, और जिले का मान बढ़ाया।

ज्ञात हो कि विद्यालय गड़ईगाड़ से प्रारम्भिक स्तर की सम्पन्न विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा में विद्यालय के छात्र क्रमशः रोहित कुमार मौर्य,आयुष कुमार मौर्य, अर्पित कुमार मौर्य,प्रदीप कुमार मौर्य,दीपा मौर्य, रंजना मौर्य ने सफलता प्राप्त की। छात्रों की इस सफलता से माता-पिता सहित पूरा विद्यालय परिवार गर्वान्वित है।

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गोपाल सिंह कुशवाहा ने बच्चों की सफलता का श्रेय उनकी मेहनत और लगन को देते हुए बताया कि हम लोगों ने विद्यालय में विषय वस्तु के अलावा अलग से विद्याज्ञान और नवोदय जैसे संस्थानों में होने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारी छात्रों से कराया जिसका परिणाम सामने आ रहा है। हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि ये बच्चे आगे भी सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।

कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक विनोद कुमार मौर्य ने किया। जिसमें ग्राम प्रधान राजनारायण सिंह, संजय मिश्रा,दिनेश मौर्य, सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir