Friday, August 29, 2025

जेल में निरुद्ध किसानों से मिले एमएलसी एवं सपा जिलाध्यक्ष

जेल में निरुद्ध किसानों से मिले एमएलसी एवं सपा जिलाध्यक्ष।

 

किसानों पर पुलिस जुल्म एवं बर्बर लाठीचार्ज की न्यायिक जांच तथा बिना शर्त मुकदमा वापसी की मांग की।

 

*किसानों से वार्ता कर तत्काल उचित हल न निकला तो सपा करेगी आर पार का आंदोलन।*

 

वाराणसी। रोहनिया क्षेत्र के बैरवन मोहनसराय में ट्रांसपोर्ट नगर एवं आवासीय नगर बसाने के नाम पर किसानों की सहमति के बिना जिला प्रशासन एवं विकास प्राधिकरण के द्वारा बलपूर्वक किए गए कब्जे के प्रयास की कार्यवाही के दौरान विरोध कर रहे किसानों पर बर्बर लाठीचार्ज करते हुए फर्जी मुकदमे लाद कर जिला कारागार वाराणसी में निरुद्ध किया गया है। शुक्रवार को पूर्वाहन 10:30 बजे चौकाघाट स्थित जिला कारागार पर पहुंचकर विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा एवं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान जेल में बंद किसानों से मिले।

नेताद्वय ने किसानों पर किए गए पुलिस जुल्म एवं बर्बर लाठीचार्ज की न्यायिक जांच कराते हुए बिना शर्त मुकदमा वापसी की मांग की। दोषी अधिकारियों एवं वीडीए कर्मियों पर कार्यवाही की भी मांग की।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र प्रभावित किसानों से वार्ता कर कोई उचित हल नहीं निकाला जाता है तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे और निर्णायक आंदोलन करेंगे।

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir