वीर योद्धा महाराणा प्रताप जी की जयंती मनाया गया।
चंदौली ब्यूरो/ पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के रविनगर में महाराणा प्रताप जी की 482वीं जयंती डब्लू जी के निजी सभागार में मनाई गई,इस कार्यक्रम के संयोजक भूपेंद्र प्रताप सिंह व रजनीश कुमार सिंह जी ने महाराणा प्रताप जी के जीवन पर प्रकाश डालने हेतु चन्द्र भूषण मिश्र “कौशिक” जी को कार्यक्रम का सूत्रधार मनोनीत किया ।
कार्यक्रम के शुभारंभ में आये अतिथियों ने अपने अस्त्र शस्त्र इस वीर के आगे रख खुद को समर्पित करते हुए महाराणा प्रताप जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प का अर्पण किया फिर मथुरा से आये युवा रणवीर जी ने अपने गीत के उदघोष गायन से महाराणा प्रताप जी के यश गौरव का समोहिक गान कर संकल्प हम हैं वीर महाराणा प्रताप के वंशज भारत की संतान— से सबको भाव विभोर कर दिया । फिर महाराणा प्रताप के जीवन पर एक प्रकाश क्रम में लोगों ने अपने अपने विचार दिए विचार देने वालों में श्री हरवंश सिंह ,वाराणसी से आये जयप्रकाश सिंह जी ,मनीष गुरुवर जी एवं कई स्थानीय सभासद व जिले व अन्य जिलों से आये गणमान्य थे ।
कार्यक्रम के अंत में राणा प्रताप जी की जयंती विशेष सत्र चलाया गया जिसमें आने वाली पीढ़ी को इन जानकारियों से अवगत कराया गया ।
इसके साथ ध्वज यशगान ऋषि द्वारा प्रस्तुत कर कार्यक्रम को निरंतरता प्रदान करने की संकल्प के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया ।