Friday, August 29, 2025

जरा देख के भाई, आगे भी पीछे भी। सड़क गढ्ढे में तब्दील ।।

जरा देख के भाई, आगे भी पीछे भी।
सड़क गढ्ढे में तब्दील ।।
सोनभद्र(विनोद मिश्रा)
बीजपुर रेनुकूट मुख्य मार्ग से अंदर ग्राम पंचायत पिंडारी,म्हरिकला, झीलों, खम्हरिया को जोड़ने वाली सेवकामोड से पिंडारी और बंका मोड़ , ठुनठुनिया सम्पर्क सड़क पूरी तरह से गढ्ढे में तब्दील हो चुकी है। चार गाँवों के लगभग 30 हजार की आवादी वाले दर्जनभर टोलो से लोगों का आवागमन इसी सड़क से प्रतिदिन होता है। इतना ही नहीं प्रदेश की महत्वाकांक्षी परियोजना नमामि गंगे का कार्य भी इसी सड़क से होकर खम्हरिया में कराया जा रहा है। चारों गांवो को जोड़ने के लिए लगभग 25 किलो मीटर लंबी इस रोड का निर्माण लगभग 20 साल पहले आरईएस और पीडब्ल्यू विभाग द्वारा कराया गया था तब से आज तक इस सम्पर्क सड़क का मरम्मत के नाम पर एक धेला भी किसी ने खर्च नही किया और सड़क पूरी तरह टूट कर बड़े बड़े गढ्ढे में तब्दील हो चुकी है । पूरी सड़क में सोलिंग बिखरा पड़ा है। सोलिंग युक्त सड़क से गुजरने वाले दुपहिया वाहन चालक ,शिक्षक, स्कूल के बच्चे आएदिन गिर कर चोटिल हो रहे हैं तो कुछ हादसे में जीवन भर के लिए लोग अपंग हो चुके हैं।
इतना ही नही उस क्षेत्र में पढ़ाने वाले अध्यापकों के लिए भी यह सड़क मुसीबत बनी हुई है समय से विद्यालय पहुंचने की जल्दी में कई बार वे गिरकर चोटिल हो चुके हैं ।
पिंडारी ग्राम प्रधान रामसजीवन,पूर्व प्रधान धीरेंद्र जायसवाल, दीनानाथ जायसवाल, जगदीश, रामाशीष, दयाशंकर,खम्हरिया प्रधान इजाजत शेख, पूर्व प्रधान शंकर दयाल विश्वकर्मा, झीलों ग्राम प्रधान सतेंद्र सिंह, सियाराम, जगदीश,म्हरिकला प्रधान श्रीमती सतरूपा सिंह , जवाहिर, राजेन्द्र, आदि ने बताया कि सड़क खराब होने से गांव मे जरूरत पड़ने पर इमरजेंसी सेवा एम्बुलेंस अथवा डायल 112 को आने में घण्टों समय लग जाता है गर्मी के दिनों में जंगल की आग से सुलगते आशियानों को बचाने के लिए अग्नि शमन दस्ते को पहुंचने में भी घण्टो लग जाते है।
ग्रामीणों ने जनहित में जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराकर चारो गांवो को जोड़ने वाली इस ग्रामीण सड़क का तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir