तेज रफ़्तार कोयला लोड ट्रेलर मुख्य मार्ग पर पलटा, चालक घायल
फोटो परिचय -शक्तिनगर क्षेत्र के खड़िया बाजार नाऊ बस्ती के समीप मुख्य मार्ग पर पलटा कोयला लोड ट्रेलर
सोनभद्र
शक्तिनगर थाना क्षेत्र के शक्तिनगर वाराणसी मुख्य मार्ग खड़िया बाजार नाऊ बस्ती के समीप मंगलवार देर रात तेज रफ़्तार कोयला लोड ट्रेलर अंयंत्रित होकर पलट गया. जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायल चालक रामु निवासी अनपरा कों निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहाँ इलाज जारी है. पुलिस के मुताबिक खड़िया खदान से कोयला लें कर अनपरा की तरफ जा रहा कोयला लोड ट्रेलर मोड़ पर पुलिया के निचे पलट गया. जिससे सड़क पर कोयला बिखर गया. आने जाने वाले राहगीरों कों काफी दिक्क़तो का सामना करना पड़ा रहा है।.स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा की आए दिन मुख्य मार्ग पर कोयला परिवहन में लगे ट्रक ट्रेलरों के चालक नशे में धुत होकर तेज रफ्तार से वाहन चलाते है। ट्रेलर चालक मालिक अनपरा निवासी शम्भू का बताया गया है। अप्रशिक्षित चालक के हवाले मोटर मालिक अपने वाहन की चाभी सौंप दे रहे हैं। जिससे आए दिन सड़क हादसे हो रहे है। खबर लिखें जाने तक पलटे ट्रेलर कों उठाया नहीं जा सका था।
Up 18 NEWS report by Anand Prakash Tiwari