CRPF कैंप हेतु 32 बीघा जमीन हुआ आवंटित, बैरिकेटिंग कार्य प्रगति पर।
मधुपुर (सोनभद्र)
पुलिस चौकी सुकृत क्षेत्र के लोहरा गांव के डोंगिया बस्ती के पास 32 बीघे जमीन CRPF कैंप हेतु आवंटित किया गया है। आपको बताते चलें कि फिलहाल पूरे जगह पर बैरिकेटिंग कार्य प्रगति पर है। जिसकी सुरक्षा में CRPF की एक बटालियन फोर्स दिनों रात लगी हुई है। यह कैंप वाराणसी शक्तिनगर मार्ग से लगभग तीन किलोमीटर पश्चिम में है तथा थाना क्षेत्र रावर्ट्सगंज से लगभग 23 किलोमीटर की दूरी पर है। पुलिस चौकी सुकृत की दूरी लगभग 9 किलोमीटर है। सरकारी अस्पताल मधुपुर की दूरी लगभग 9 किलोमीटर होगी। यहां बताना आवश्यक है कि जिस जगह कैंप का निर्माण कार्य चल रहा है उससे लगभग 500 मीटर की दूरी पर एक प्लेग्राउंड है। तथा कैंप से सटी हुई जमीन समतल बलूई मिट्टी से युक्त प्लेग्राउंड योग्य है। कैंप से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर गरई नदी पर बना डोंगिया बंधा है। कैंप से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर प्राथमिक विद्यालय डोंगिया बस्ती है।
बन रहे CRPF कैंप से क्षेत्रीय लोगों में प्रसन्नता देखी जा रही है। इस संबंध में क्षेत्रीय लोगों का कहना है जनपद सोनभद्र पहले से ही नक्सल प्रभावित इलाका रहा है। इस कैंप के बनने से पूरा इलाका सुरक्षित महसूस करेंगा।
Up 18 NEWS report by Ajay Kumar/ Anand Prakash Tiwari