Friday, August 29, 2025

सृष्टि महिला समिति द्वारा सफाई कर्मचारियों में गमछा व लंच पैकेट किया गया वितरित

सृष्टि महिला समिति द्वारा सफाई कर्मचारियों में गमछा व लंच पैकेट किया गया वितरित

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

शक्तिनगर नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड के निगाही क्षेत्र की सृष्टि महिला समिति द्वारा गर्मी के दिनों में बढ़े हुए तापमान से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हर वर्ष कार्य करती है। इसी क्रम में दिनांक 14 मई को निगाही आवासीय परिसर में सफाई के कार्यों में लगे हुए कुल 50 महिला एवं संविदा पुरुष कर्मियों को एक-एक नग गमछा एवं एक नाश्ते का पैकेट वितरित किया गया।

इस दौरान सृष्टि महिला समिति की अध्यक्षा- श्रीमती शशि दुहन के द्वारा सभी सफाई कर्मियों को निगाही आवासीय परिसर को साफ सफाई एवं स्वच्छ बनाये रखने के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

इस अवसर पर सृष्टि महिला समिति की सदस्याएं श्रीमती मीना वर्मा, श्रीमती संगीता मेहता, श्रीमती प्रीति जैन, श्रीमती पिंकी आशुतोष, श्रीमती नीता सिंह, श्रीमती अनीता शुक्ला एवं श्रीमती अनीता जावलकर सहित अन्य लोग भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी लोग उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir