Friday, August 29, 2025

आम आदमी पार्टी एवं सर्कस रोड के सामाजिक संगठन

आज दिनाँक 16/05/2022 को आम आदमी पार्टी एवं सर्कस रोड के सामाजिक संगठन द्वारा बुद्ध पूर्णिमा ए. जी. आर. होण्डा एजेंसी के पास नईबस्ती जी. टी. रोड पर बहुत ही धूम धाम से मनाया गया जिसमे सामाजिक कार्यकर्ता पंचम यादव जी के शाक्य मुनि तथागत सिद्धार्थ गौतम बुद्ध जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया वही प्रभाकर वर्द्धन सिंह के द्वारा त्रिशरण एवं पंचशील कर बुद्ध वंदना कर सभी के लिए मंगलकामना किया गया सैकड़ो श्रद्धालुओं को डा.साजिद अंसारी जी द्वारा प्रसाद खीर वितरण किया गया एवं डा. साजिद अंसारी जी द्वारा कहा गया की जब जब भारत की पहचान विश्व में हुयी हैं तो वो तथागत बुद्ध के द्वारा हुयी है हमारे प्रधान मंत्री या उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री विदेशो में जाते हैं तो तथागत बुद्ध की ही प्रतिमा वहाँ के राजनेताओ को भेंट करते हैं लेकिन भारत भूमि में साम्प्रदायिकता एवं कट्टरवाद के बीज बोते हैं!कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी सुनील कुमार भारती, चन्दन कन्नौजिया आशीष सोनकर, रफीक अंसारी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे!

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir