सड़क,धूल के गूबारे से परेशान रहवासियों के साथ सपा कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के विरोध मे सड़क पर खड़े होकर किया प्रदर्शन
सोनभद्र
सपा के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा की नगर मे आर ओ पाईप लाईन तो बिछा दिया गया लेकिन सड़को को उसी बदहाल मे छोड़ दिया गया. महिला थाने रोड पर जर्जर हालत मे सड़क छोड़े जाने से आम जन परेशान है और कई प्रकार की बीमारियां फैल रही है. विभागों मे रोड की समस्या फसी है प्रमोद यादव ने कहा की आते जाते लोग घायल हो रहे है. लेकिन अधिकारी के साथ-साथ जन प्रतिनिधि भी मौन है 2 हफ्ते मे महिला थाने का रोड नही बनता है तो प्रशासन के खिलाफ सड़क जाम किया जाऐगा इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी,नंद किशोर सिंह ने भी ऐतराज जताते हुए कहा कि जनहित की समस्या देखते हुए तत्काल रोड मरम्मत किया जाय नही तो वृहद आंदोलन होगा इस मौके पर मुन्ना कुशवाहा,रोहित राज,भारती, गोपाल गुप्ता, नागेंद्र यादव,मोती पटेल,उपस्थित रहे