Friday, August 29, 2025

NLR इंडिया फाउंडेशन के माध्यम से कुष्ठ दिव्यांगजन कैंप का समापन समारोह

NLR इंडिया फाउंडेशन के माध्यम से कुष्ठ दिव्यांगजन कैंप का समापन समारोह

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

जिले के करमा थाना क्षेत्र के
ककराहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद में NLR इंडिया फाउंडेशन के माध्यम से 1 वर्ष से कुष्ठ से दिव्यांग जन का कैम्प का समापन समारोह संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम 15 मार्च 2021 से प्रारंभ था। इस कैम्प में 36 कुष्ठ के रोगी प्रतिभाग करते थे।


NLR संस्था के स्टेट CBR कोऑर्डिनेटर बिपिन सिंह जी ने बताया कि इस कैम्प का उद्देश्य कुष्ठ रोग के रोगी को दिव्यांगता से बचाना है। इस लिए यह कैम्प 1 वर्ष से चल रहा है । रोगीयों के व्यवहार में स्व रक्षा अभ्यास को लाना है।

जिला कुष्ठ सलाहकार डॉ .जयवर्धन ने बताया कि कुष्ठ के रोगीयों को 3000 मासिक पेंशन प्रप्त होता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद ककराही के NMA अल्ताफ अली अंसारी ने समस्त उपस्थित कुष्ठ दिव्यांग रोगीयों को मल्टी सेलुलर रबर चप्पल दिए गये। साथ मे सेल्फ केअर किट भी उपलब्ध कराया गया। प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र ककराही के MOiC डॉ. दिनेश कुमार चतुर्वेदी ने NLR India फाउंडेशन के कार्य को सराहा और कुष्ठ रोगियों को बताया कि अपने गाँव मे कुष्ठ रोग के लक्षण जहाँ भी दिखाई दे उसको तत्काल राजकीय अस्पताल में भेज दे। जिससे उसका इलाज तत्काल प्रारम्भ हो सके ,जिससे विकलांगता से वचाव हो सके।


इस कैम्प के समापन के अवसर पर ककराही के समस्त स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Up18 news report by Anand Prakash Tiwari✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir